मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को जुंआ खेलते गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 8200 रुपये की नगदी व ताश बरामद किए है। पुलिस ने जुआरियों को जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल व क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष चरथावल सूबे सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने पुलिस टीम के साथ ग्राम कुटेसरा में छापेमारी करते हुए रिजवान के घर से जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम रिजवान पुत्र रफीक,खालिद पुत्र शब्बीर,तहसीन पुत्र अकबर,ताहिर पुत्र इकबाल,जुबेर पुत्र राशिद बताए पुलिस ने इनके पास से52 पत्ते ताश व 8200 रुपये की नगदी बरामद की है पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है सीओ सदर कुलदीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
चरथावल पुलिस ने 5 जुआरियों को रंगेहाथ जुआ खेलते किया गिरफ्तार, थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई शिवकुमार व उनकी टीम को मिली सफलता