जनपद के पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौराहे पर रविवार को जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलवाकर वाहनों के काटे चालान तथा कई वहानों को किया सीज तो वही पुलिस जनों के वाहनों को भी एस पी ट्रैफिक ने नही बख्शा ओर पुलिस के वाहनों के भी चालान कर डाले।
एस पी ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने पुलिस को साथ लेकर आज सुबह मीनाक्षी चौराहे पर पहुंचे ओर वहां से गुजर रहीं कई गाड़ियों व दुपहिया वाहनों को रोककर एस पी ट्रैफिक ने स्वंम वाहन स्वामियों के कागजात चेक किए तथा इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे चालको के भी चालान काटे इसके साथ साथ आमजन के अलावा पुलिस जनों के भी ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के चालान काटे,