निर्धन कन्या सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर सचिन तोमर का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ उनके निजी स्थान डी ब्लॉक 169 शास्त्री नगर में मनाया गया। जो कि उनके जन्मदिन पर उपस्थित रहे मान्यता प्राप्त पत्रकार दिनेश गोयल और कंकरखेड़ा के व्यापार अध्यक्ष जीतू नागपाल वे पत्रकार मनोज अग्रवाल, सिटी इंचार्ज दैनिक वाडेकर टाइम शैलेंद्र, देशबंधु समाचार पत्र के पत्रकार वसीम व निर्धन कन्या सेवा समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर्षोल्लास से मनाया गया ठाकुर सचिन तोमर का जन्मदिन