रसोई गैस की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई गृहणियों की मुश्किलें

 गैस सिलेंडर के दामों में हुई भारी वृद्धि से आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। पिछले छह माह से एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन ने 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर 144 रुपये की रिकार्ड वृद्धि की है।


बुढ़ाना में अब यह सिलेंडर 862 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले यह सिलेंडर 718 रुपये में मिल रहा था। गैस के दामों में वृद्धि ने मध्यमवर्गीय परिवारों की समस्या बढ़ा दी है।


बेसिक रेट बढ़ने से सिलेंडर महंगा


एजेंसी संचालकों के मुताबिक सिलेंडर का जनवरी 2017 में बेसिक रेट 436.21 रुपये था और वह उपभोक्ताओं तक 593 रुपये में दिया गया। जनवरी 2020 में बेसिक रेट 557.29 रुपये हो गए और उपभोक्ताओं को वह 718 में दिया गया। पिछले तीन सालों में सिलेंडर का बेसिक रेट 121 रुपये बढ़ गया।


 


वर्जन


अब तक सब्जियों की महंगाई ने मुंह का स्वाद बिगाड़ रखा था। रसोई गैस के मूल्य में भारी वृद्धि करके सरकार ने परेशानी बढ़ा दी है। सरकार को अपने बजट में घरेलू सामान की कीमत का ध्यान रखना चाहिए।